Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत की तबाही का सिलसिला नहीं थम रहा है. चमोली में जो हुआ उससे पूरा इलाका कांप गया. यहां बादल फटने के बाद दबे पांव तबाही आई और कई घरों को अपने साथ ले गई. कुंतरी और धुर्मा गांव में कई लोग लापता हैं.