Uttarakhand Cloudburst: जिस हिमालय को हिंदुस्तान का रक्षक कहा जाता है वो खुद खतरे में है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक बुरा हाल है. कहीं पहाड़ टूट रहे हैं कहीं बादल फट रहा है और कहीं बाढ़ आ रहे हैं.