उत्तरकाशी के धराली गांव में बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया। जब NDTV की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो एक नेपाली युवक का दर्द सुनकर कांप उठी। पिता ने आखिरी फोन पर कहा, 'बचा ले बेटा, मैं आधा डूब चुका हूं...' लेकिन बेटा कुछ नहीं कर सका। उस युवक के परिवार के 7 लोग अभी भी लापता हैं। इस आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान नेपाली और बिहारी मजदूरों को हुआ है जो वहां काम कर रहे थे। देखिए धराली से ये दर्दनाक ग्राउंड रिपोर्ट।