Uttarkashi Flash Flood: घर,दुकान पानी-पानी, उत्तरकाशी में अचानक आए फ्लैश फ्लड से भारी तबाही

  • 9:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

Uttarkashi Flash Flood: उत्तरकाशी में तेज़ बारिश से पहाड़ी नदियां और नाले उफान पर. यमुनोत्री हाइवे पर देवलसारी खड्ड की चपेट में आया एक मकान दबा. आधा दर्जन घरों में भरा पानी. देवलसारी खड्ड में एक मिक्सर मशीन, दो स्कूटी बहने की भी सूचना, एक कार मलवे में दबी. नौगांव बाजार के इलाके में बादल फटा. सड़क पर सैलाब की तरह बह रहा है मलबा. दुकानों में भरा पानी और मलबा. जनहानि की कोई सूचना नहीं. SDRF की टीम राहत-बचाव में जुटी. 

संबंधित वीडियो