Uttarkashi Landslide: नेताला में लैंडस्लाइड से उत्तरकाशी और हर्षिल/गंगोत्री का संपर्क टूटा. पहाड़ से आए मिट्टी और मलबे ने सड़क को वॉशआउट कर दिया है. पहाड़ से आए मलबे से लगातार पानी भी बह रहा है जो बड़ी चुनौती है. युद्धस्तर पर सड़क को वाहनो की आवाजाही के लिए काम चल रहा है.