उत्तराखंड के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश और भूस्खलन की वजहों से हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान पर बह रही है। इसके अलावा शारदा, रामगंगा और कोसी, सरयू जैसी नदियां भी खतरे के निशान पर पहुंच गई हैं। भारी बारिश के दौरान पहाड़ी मलबा आने से बद्रीनाथ, गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है।