Rishabh Pant की जान बचाने वाले ने क्यों की जान देने की कोशिश? क्या है पीछे की पूरी कहानी?

  • 3:10
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2025

ishabh Pant Life Saver News: दिसंबर 2022 में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी। उनकी कार के परखच्चे उड़ गए थे। लेकिन मुजफ्फरनगर का रहने वाला एक शख्स रजत कुमार जो ऋषभ पंत के लिए फरिश्ता बनकर आया आज वो खुद अस्पताल के बिस्तर पर है। रजत ने अपनी गर्लफ्रेंड मनु कश्यप संग ज़हर खा लिया क्योंकि दोनों अलग जातियों से थे और दोनों का परिवार उन दोनों की शादी के खिलाफ था। मनु की जान नहीं बचाई जा सकी,उसकी मौत हो गई जबकि रजत का अस्पताल में इलाज जारी है। सोचिए तमाम समाज सुधारक डॉ. अंबेडकर, गांधी,ज्योतिबा फूले,विवेकानंद सभी ने जातियों के बंधन को तोड़ने की बात कही यहीं तक कि लोहिया ने जातियों की रूढ़ियों को तोड़ने के लिए रोटी और बेटी का नाता जोड़ने की बात कही लेकिन ये खबर बताती है कि किस तरह आज भी हमारा समाज जातियों की मानिसक बेड़ी में जकड़ा पड़ा है।

संबंधित वीडियो