Zubeen Garg Death News: 19 सितंबर 2025 को एक दिल तोड़ देने वाली बुरी खबर आई... सिंगर और म्यूजिक कंपोजर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया. जहां वह एक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले थे. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार गाने गाए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी आवाज में वो जादू था, जो हर किसी को अपना दीवाना बना देता था. उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी डाइविंग के दौरान डूबने से मौत हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि असम के हार्थरोब कहे जाने वाले जुबीन गर्ग ने अपने 33 साल के करियर में 40 भाषाओं में लगभग 38 हजार गाने गाए थे.