UP News: पश्चिमी यूपी में सम्राट मिहिर भोज पर बढ़ा विवाद | Samrat Mihira Bhoja | BREAKING NEWS

  • 4:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

UP News: सम्राट मिहिर भोज को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर विवाद हो गया है,रविवार को मेरठ के दादरी गांव में गुर्जर समाज ने एक महापंचायत बुलाई,पुलिस ने इस महापंचायत की इजाजत नहीं दी,क्योंकि इस तरह की खुफिया जानकारी मिली कि महापंचायत में शामिल कुछ लोग पास ही कपसाड़ गांव में लगी सम्राट मिहिर भोज की रणवीर को हटाकर माहौल खराब कर सकते हैं।कपसाड़ गांव ठाकुरों का है और उनका दावा है कि सम्राट मिहिर भोज उनके समाज से है जबकि गुर्जर समाज का दावा है कि मिहिर भोज उनके समाज से हैं।इसी बीच महापंचायत में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और फिर पुलिस ने लाठी चार्ज करके कई लोगों को हिरासत में लिया है.

संबंधित वीडियो