Typhoon Podul Hits China: पोडुल तूफान ताइवान से होते हुए अब चीन के दक्षिण-पूर्वी इलाके फुजियान और गुआंग्डोंग तक पहुंच गया है। ऐसे हालात में चीन के तटीय इलाकों से करीब 15 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।