Uttarakhand के जंगलों में आग बुझाने के दौरान बढ़ते मौत के आकड़े, अब तक 10 की मौत

उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) के जंगलों में भीषण आग लग गई इस आग को बुझाने गए चार वनकर्मियों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए. घायलों को एयरलिफ़्ट कर ऋषिकेश एम्स (AIIMS Rishikesh) लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इस आग में वन विभाग की एक गाड़ी भी जलकर ख़ाक हो गई. उत्तराखंड में एक दिन में 13 जगह जंगल की आग की घटनाएं हुई हैं. जिसमें भारी नुक़सान हुआ है. वहीं उत्तराखंड में इस साल अब तक 1225 जगह जंगलों में आग लगी है और इन आग को बुझाने गए 10 लोगों की मौत हो गई है.

संबंधित वीडियो