उत्तराखंड तबाही: हरिद्वार गंगा में जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

  • 2:13
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2021
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में बड़ा हादसा हुआ है. चमोली जिले के तपोवन इलाके में रविवार को ग्लेशियर फटने (Glacier burst) से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही तपोवन एनटीपीसी की एक साइट भी प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि नदी के दोनों तरफ बसे रिहायशी इलाकों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान आशंका ये भी जताई जा रही है कि निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ सकता है. इसलिए प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों को पहले ही अलर्ट कर दिया गया है. हरिद्वार में भी गंगा में जलस्तर की बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मुस्तैद रहीं. लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने को कह दिया गया है.

संबंधित वीडियो