अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हुतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं. यमन की राजधानी सना में कम से कम तीन धमाके सुनाई दिए. सना के अलावा सदाह, होदैदाह, तैज़ और धमर प्रशासनिक क्षेत्रों में भी हुतियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. व्हाइट हाउस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यूके के साथ मिल कर ये हमला किया.