Houthis Attack On Israel: ईरान ने "Qassem Basir" नाम का एक खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किया है जिसकी रेंज है 1,200 KM और जो बिना GPS के भी टारगेट को हिट कर सकता है। अमेरिका और इज़राइल को सीधी चेतावनी दी गई है कि अगर जंग शुरू हुई तो ईरान हर जगह से हमला करेगा। यमन के हूती विद्रोहियों से जुड़े हमले, न्यूक्लियर डील की टूटती उम्मीदें और मिडिल ईस्ट में बढ़ती जंग की आहट — सब कुछ इस वीडियो में विस्तार से समझिए।