Iran Vs Israel: ईरान ने अपनी नई बैलिस्टिक मिसाइल 'कासिम बसीर' को लॉन्च करते हुए इजरायल और अमेरिका को सीधी धमकी दी थी कि अगर यमन में हूतियों पर हमला किया...और ईरान भी पलटवार के लिए तैयार बैठा है. लेकिन ईरान इस धमकी को कुछ घंटे भी नहीं बीते थे कि इजरायल ने यमन में मिसाइलों की बारिश कर दी...पूरी रात यमन जलता रहा...हूतियों के ठिकाने तबाह होते रहे...और खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने ऑफिस में बैठे हूतियों की बर्बादी का लाइव टेलिकास्ट देखते रहे. इजरायल के अलावा अमेरिका भी लगातार हूतियों के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये कि अब ईरान क्या करेगा? क्या ईरान अपनी धमकी के मुताबिक, अब इजरायल पर अटैक करेगा? क्या ईरान अपनी नई कासिम बसीर मिसाइल से इजरायल में तबाही की कोई नई स्क्रिप्ट लिख रहा है? आइए जानते हैं