Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता को लेकर सकारात्मक बयान दिया, जिसमें उन्होंने PM मोदी को अपना 'अच्छा मित्र' बताया। जवाब में, PM मोदी ने भी भारत-अमेरिका के घनिष्ठ रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों की टीमें व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। क्या 50% रेसिप्रोकल टैरिफ का तनाव अब खत्म होगा? | PM Modi On Trump Tariff | PM Modi | Donald Trump #PMModi #trumptariffs #IndiaUSTrade #ReciprocalTariffs #TrumpTariffs #NarendraModi #DonaldTrump #PiyushGoyal