US President Elections 2024: अमेरिकी राजनीति में जो आधी सदी में नहीं हुआ था, वो अब हो गया। 56 साल पहले 1968 में लिंडन जॉनसन ने अपनी उम्मीदवारी छोड़ी थी, बीती रात जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने की ख़बर आई। जो बाइडन ने अपने हटने का एलान करते हुए जो नया नाम लिया- उससे हम सब परिचित हैं। वो भारतीय मूल की हैं- कमला हैरिस। जो बाइडन ने कहा कि उनको उपराष्ट्रपति बनाने का उनका निर्णय अब तक का सबसे अच्छा निर्णय था। कमला हैरिस ने भी पुष्टि की कि अब वो डेमोट्रिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की कोशिश करेंगी। तो कमला हैरिस अब इतिहास के मोड़ पर खड़ी हैं। अब उन्हें वो करना है जो अमेरिकी क्रांति के बाद से कभी नहीं हुआ। वो अगर राष्ट्रपति बनती हैं तो जॉर्ज वाशिंगटन और जॉन ऐडम्स से शुरू हुई परंपरा में पहली बार एक महिला का नाम जुड़ेगा। तो आज सच की पड़ताल में कहानी कमला हैरिस की।