अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) काफी आगे चल रहे हैं. वहीं, डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) काफी पीछे चल रही हैं. अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग स्टेट्स'के. अमेरिका के सात राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन स्विंग स्टेट्स में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. अभी के रुझानों में ट्रम्प 7तों स्विंग स्टेट्स (Swing States) में आगे हैं.