अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने जेलेंस्‍की से की बातचीत, यूके की UNSC बैठक बुलाने की मांग

  • 3:02
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2022
न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हमले के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की से बातचीत की है. जेलेंस्‍की ने कहा है कि रूस के अलावा किसी देश ने न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट पर हमला नहीं किया है. यूक्रेन के जपोरिजीया न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर रूस ने हमला किया था और एडमिनिस्‍ट्रेशन ऑफिस में आग लग गई थी.  वहीं ब्रिटेन ने यूएनसएससी की बैठक बुलाने की मांग की है. 

संबंधित वीडियो