Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News

  • 43:00
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2025

Pahalgam Terror Attack: हलगाम में 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ... ये हमला देश के आत्मा पर था... बैसरन घाटी जो मिनी स्विटजरलैंड है... वहां आतंकियों ने सैलानियों को निशाना बनाया... यहां सैलानी अपने जीवन के अनमोल पल जी रहे थे और अचानक गोलियों की गूंज ने उनकी ज़िंदगी को ज़हर बना दिया... वादियों के बीच लोगों को किलकारी चीखों में बदल गई... देखते ही देखते ख़ूबसूरत वादी में खतरनाक सन्नाटा पसर गया... बची थी तो बस चीखें... वहां हुए 26 सैलानियों की मौत से देश में गुस्सा है... कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिख रहा है... ये लोग लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं... और इसी से जुड़ी है हमारी आज की मुहिम... देश मांगे इंसाफ... हमले के बाद से हम लगातार आपके पास EXCLUSIVE जानकारी लेकर आ रहे हैं... हम वहां भी पहुंचे हैं जहां आतंकी ऐसे हमलों को अंजाम देकर पनाह लेते हैं... और अपने आगे के खतनाक इरादों को अंजाम देने के लिए अपने आकाओं के आदेश का इंतजार करते हैं... 

संबंधित वीडियो