Russia Ukraine War: रूस ने कहा है कि वो ऐटमी मुद्दे पर ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत में किसी भी तरह की भूमिका निभाने के लिये तैयार है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची से मुलाकात के बाद ये बात कही। रूस दूसरों के मुद्दे में तो बीचबचाव के लिये तैयार है लेकिन यूक्रेन के साथ चल रही अपनी जंग को वो नहीं रोक पा रहा है। बातचीत जारी है लेकिन उसकी रफ्तार और प्रगति इतनी कम है कि बीचबचाव में लगा अमेरिका थकने लगा है। उसने इससे हटने तक की मंशा जाहिर कर दी है। जानते हैं कि जंगबंदी से अमेरिका क्यों हाथ खड़े करने लगा है।