India-France Deal: भारत और फ्रांस के बीच 26 Rafale M Fighter Plane खरीदने के लिए समझौता हो सकता है

  • 3:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2025

India-France Deal: सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक ये डील 63,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी. इन विमानों को नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए खरीदे जाने की तैयारी है. नौसेना के लिए अलग से राफेल विमान खरीदने से हिंद महासगर में भारत की हवाई ताकत और बढ़ने वाले है.

संबंधित वीडियो