India-France Deal: सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल M लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक ये डील 63,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी. इन विमानों को नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए खरीदे जाने की तैयारी है. नौसेना के लिए अलग से राफेल विमान खरीदने से हिंद महासगर में भारत की हवाई ताकत और बढ़ने वाले है.