Russia Ukraine War Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेनी शहर सुमी पर रूस के बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) हमले को "गलती" करार दिया है. अधिकारियों के अनुसार, रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे (07:15 GMT) दो मिसाइले शहर के मध्य भाग पर गिरीं, जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. हमला सीटी सेंटर पर हुआ जब लोग चर्च जा रहे थे. यह रूस की तरफ से इस साल नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला था.