अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक ‘शानदार’ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हो रही है. यह अब तक हुए सबसे बड़े व्यापार समझौतों में से एक होगा. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश एक ‘अविश्वसनीय’ व्यापार समझौते के शुरुआती चरण में हैं. यह करार निवेश की अड़चनों को दूर करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी और मैं दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को विस्तार देने के अपने प्रयासों पर चर्चा करेंगे. हम अब तक हुए सबसे बड़ा बड़ा व्यापार करार करेंगे.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को काफी सख्त वार्ताकार बताते हुए कहा, ‘‘हम अमेरिका और भारत के बीच निवेश की बाधाओं को दूर करने के लिए एक अविश्वसनीय व्यापार करार के लिए बातचीत के शुरुआती चरण में हैं. मैं इसे लेकर आशान्वित हूं कि एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री और मैं एक शानदार करार पर पहुंचेंगे. यह दोनों देशों के लिए न केवल अच्छा होगा, बल्कि शानदार होगा.’’