रायबरेली : दलित छात्र ने मांगी मजदूरी तो मिली मार, गुंडों ने बेल्ट-केबल से पीटकर चटवाए पैर

  • 4:27
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2022
यूपी के रायबरेली में गुंडों ने अनुसूचित जाति के छात्र की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि छह गुंडों ने 10वीं के दलित छात्र की बेल्ट और बिजली केबल से खूब पिटाई की. फिर उससे अपने पैर भी चटवाए. उसे गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे. ये घटना 10 अप्रैल के दिन की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़के की मां ने इनके खेतों पर मजदूरी की थी. किशोर मजदूरी के पैसे मांग रहा था. इसके बाद गुंडों ने घटना को अंजाम दिया.