UP Politics: क्या यूपी मैं इंडिया गठबंधन टूटने वाला है ! क्या अखिलेश यादव और राहुल गाँधी के रास्ते अलग हो सकते हैं ! ये सवाल समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर रामगोपाल यादव के एक बयान के बाद उठने लगा है. यादव ने कहा है कि राहुल गाँधी को सँभल का मुद्दा संसद में उठाना चाहिए था. उनका सँभल जाने की कोशिश बस औपचारिकता है. तो क्या समझा जाए कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के रिश्तों में दरार आ गई है. अदाणी के मुद्दे पर भी ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की पार्टी का रूख कांग्रेस से एकदम अलग है. हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र के चुनाव में भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों का तालमेल नहीं हुआ. हरियाणा चुनाव नतीजे के बाद अखिलेश ने कहा था कि इस हार से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए. हाल में हुए उप चुनाव में भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों का समझौता नहीं हो पाया. साल 2027 में यूपी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. तो क्या ऐसे में दोनों पार्टियों का गठबंधन बना रहेगा या फिर टूट जाएगा ! बता रहे हैं पंकज झा