Social Media Influencers के लिए UP Government ने लॉन्च की Scheme, 2 से 8 लाख महीने तक कमाने का मौका

  • 49:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2024

 

UP Govt Social Media Policy: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी डिजिटल मीडिया पॉलिसी, 2024 का एलान किया है। इस नई पालिसी का मकसद है सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वालों को प्रोत्साहित कना और साथ ही देशविरोधी कंटेंट और अशलील कंटेट की रोकथाम करना । अगर आप सरकार की नीतियोको प्रमोट करते हुए पोस्ट करते हैं या फिर रील बनाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से पैसों का भुगतान किया जाएगा। आपके फौलोअर्स के हिसाब से इसकी अलग अलग कैटेगरी है .. 2 लाख से 8 लाख तक कमाई हो सकती है. वहीं सरकार इस नीति को प्रदेश में बेरोज़गारी दूर करने की दिशा में उठाया गया क़दम बता रही है. लेकिन क्या बस इतना ही है मकसद.. इस पालिसी के सामने आने के बाद विपक्ष, कुछ विश्लेषक और सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर्स सवाल उठा रहे हैं और सरकार के प्रचार-प्रसार करने पर पैसे देने की इस नीति को ‘रिश्वत’ क़रार दे रहे हैं. साथ ही ये भी हैं कि इस नीति के बहाने सरकार अपने आलोचकों को धमकाकर उनका मुंह बंद करवाना चाहती है.

संबंधित वीडियो