Dalai Lama Birthday: 15वें दलाई लामा के चयन को लेकर तिब्बती बौद्ध समुदाय और चीन के बीच तनाव फिर से उभर आया है।दरअसल 14वें और वर्तमान दलाई लामा, तेनजिन ग्यात्सो ने यह साफ कर दिया है कि अगले दलाई लामा का चयन तिब्बती बौद्ध परंपराओं और रीति-रिवाजों के आधार पर होगा, इसमें चीन का कोई भी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं होगा।लेकिन दूसरी तरफ चीन का दावा है कि दलाई लामा, पंचेन लामा और अन्य प्रमुख बौद्ध हस्तियों के पुनर्जन्म परंपरा का चयन स्वर्ण कलश लॉटरी सिस्टम के जरिए होना चाहिए,और इस प्रक्रिया को चीन के केंद्रीय सरकार की मंजूरी भी प्राप्त होनी चाहिए।चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से स्वर्ण कलश और दलाई लामा की चयन प्रक्रिया को लेकर विवाद शुरु हो गया है।आइए समझते हैं कि दलाईलामा के चयन को लेकर चीन का यह स्वर्ण कलश विवाद आखिर है क्या?