Goa Police ने एक Russian national Aleksei Leonov को गिरफ्तार किया है, जिस पर दो Russian women, Elena Vaneeva और Elena Kasthanova की हत्या का आरोप है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में एक और हत्या की बात कबूली है. क्या गोवा में कोई Serial Killer घूम रहा था? यह double murder case अब और भी पेचीदा हो गया है. आरोपी (accused) ड्रग्स के नशे में था या इसके पीछे कोई और मकसद है? जानिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ इस खास रिपोर्ट में. NDTV India पर हम आपको बता रहे हैं इस crime story की हर डिटेल.