Uttar Pradesh Bypoll: यूपी में जिन नौ सीटों पर विधानसभा के उप-चुनाव हो रहे हैं, उसको लेकर राजनैतिक सरगर्मी काफ़ी बढ़ी हुई है। ऐसे में इन नौ सीटों में हम एक एक करके हर सीट का समीकरण आपको बतायेंगे और आज इसकी शुरुआत करते हैं प्रयागराज की फूलपुर सीट से। फूलपुर नाम की एक लोकसभा सीट भी है और विधानसभा सीट भी। फूलपुर का नाम आते ही यूं तो गांधी नेहरू परिवार का नाम ज़हन में आ जाता है लेकिन इस बार प्रयागराज ज़िले की जिस फूलपुर में चुनाव हो रहा है वो फूलपुर विधानसभा सीट है। फूलपुर सीट पर क्या माहौल है, क्या समीकरण हैं, ये सब समझने के लिए हमारे संवाददाता रणवीर की ये ख़ास रिपोर्ट देखिए.