Akhilesh Yadav Statement On Election Comission: अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी की है. साथ ही साथ सपा अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया है. अपने आरोपों को लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा. अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.