Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर के चुनाव को बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने दिल से लगा लिया है. योगी आदित्यनाथ ने यहाँ कई बार प्रचार किया. आज आख़िरी दिन अखिलेश यादव भी पहुँचे.ये चुनाव इसीलिए महत्वपूर्ण है कि दलित वोटरों का ट्रेंड पता चलेगा. लोकसभा चुनाव के बाद ये मैसेज गया कि दलित अब समाजवादी पार्टी के साथ हैं. मायावती की पार्टी बीएसपी ये चुनाव नहीं लड़ रही है. जो जीतेगा वो ये बताएगा कि दलितों का सच्चा साथी वही है. दो साल बाद 2027 के चुनाव के लिए ये बड़ा नैरेटिव होगा.. बता रहे हैं पंकज झा