Milkipur Upchunav: बीजेपी ने फैजाबाद की हार का बदला मिल्कीपुर में ले लिया. पर कैसे ! समाजवादी पार्टी के गढ़ मैं बीजेपी ने झंडे गाड़ दिए. समाजवादी पार्टी के यादव वोट मैं बँटवारा हुआ और मुस्लिम वोटर घर बैठे रह गए. इस जीत के साइड इफ़ेक्ट के बारे मैं बता रहे हैं पंकज झा