Milkipur By Election: दिल्ली का रास्ता अगर लखनऊ से होकर जाता है, तो लगता है कि लखनऊ का रास्ता मिल्कीपुर से होकर ही जाता होगा. देशभर की निगाहें बुधवार को जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव पर लगी थीं. वहीं, यूपी में मिल्कीपुर उपचुनाव की चर्चा हो रही थी. मिल्कीपुर उपचुनाव BJP और सपा के लिए आन-बान और शान की लड़ाई बन गई है.