इस मामले में बड़ी खबर ये आ रही है की अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है सीबीआई कुलदीप सिंह सेंगर को जो जमानत मिली उस जमानत को सीबीआई अब चुनौती देने जा रही है । दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच जो है उसने । सेंगर को जमानत दी है लेकिन अब सीबीआई ने यहाँ पर एसएलपी दाखिल करने का फैसला किया है । हाई कोर्ट में भी सीबीआई ने जमानत का विरोध किया था । तो जब से जमानत मिली है जो पीड़िता है अपनी माँ के साथ पहले वो इंडिया गेट के पास प्रदर्शन करती नज़र आयी जिन्हें बाद में मौके से हटा दिया गया उनका सीधे तौर पर कहना है की ये कैसा न्याय है जब हमारे साथ इतने बड़े । वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद आरोपी को यहाँ पर जमानत कैसे मिल सकती है तो अब CBI यहाँ पर तैयारी कर रही है इस फैसले को चुनौती देने के लिए । Division bench जो है उसने जमानत दी है । तो कुलदीप सिंह सेंगर को जो जमानत मिली उसका मामला लगातार टूल पकड़ता जा रहा है इधर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी जो है उनसे भी पीड़िता ने मुलाकात की है । BREAKING #unnao