बीजेपी ने आतंकी मसूद अजहर और चीन के मसले पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बड़ा हमला किया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- राहुल गांधी का ट्वीट हमने देखा है. जब देश दुख में है, तब राहुल क्यों सेलिब्रेशन मूड में हैं. राजनीति में अंतर होगा, विरोध होना भी चाहिए. क्या घोर आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई में, चीन की पुरानी नीति के दोहराए जाने पर भी वे खुश हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है. आपका ट्वीट पाकिस्तान में हेडलाइन बन जाएगा. आजकल आपको पाकिस्तानी मीडिया में ट्वीट और कमेंट देखकर खुशी होती है. आज राहुल से सवाल पूछना जरूरी है.