वित्त मंत्री ने इस साल के बजट में पावर सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. बिजली मंत्री राजकुमार सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा कि राज्यों के साथ मिलकर डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हम काम कर रहे हैं. जहां जनता के पास यह विकल्प होगा कि वह राज्य में अपने बिजली सर्विस प्रोवाइर को अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था बिल्कुल उसी तरह होगी जिस तरह हम मोबाइल नेटवर्क के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को बदल सकते हैं. उनसे बात की हिमांशु शेखर मिश्रा ने.