देश के थर्मल प्लांटों के पास औसतन चार दिन का ही कोयले का स्टाक है. इसके बावजूद ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आश्वासन दे रह हैं कि देश में बिजली संकट की कोई आशंका नहीं है. दिल्ली में बिजली संकट की दिल्ली सरकार की आशंका को उन्होंने सिरे से खरिज कर दिया.
Advertisement