केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जस्टिस फॉर एवरी चाइल्ड अभियान 2025 को लेकर कहा कि बाल विवाह को वर्तमान के 23.3 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने के बहुत स्पष्ट उद्देश्य के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा जमीनी स्तर का अभियान है. उन्होंने कहा कि भारत बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में काम करेगा और इसे शून्य पर लाएगा.