उत्तराखंड में मध्य हिमालयी क्षेत्रों की इकॉलजी का जायज़ा लेने के लिए एक खास दल अपने 1150 किलोमीटर लंबे अस्कोट−आराकोट अभियान पर निकला है, जो उत्तराखंड के एक छोर से दूसरे छोर तक जाता है। पिछले साल उत्तराखंड ने जिस तरह की त्रासदी देखी, उसके मद्देनजर इस अभियान दल का मकसद और उनका यह दौरा बेहद खास हो जाता है...