Share Market: 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ थोप दिया था जिसके बाद दुनिया के शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया था. अब 13 दिन बाद भारतीय शेयर बाजार ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसने पूरी दुनिया को एक बार फिर चौंका दिया है! जी हां, ये दुनिया का पहला बड़ा शेयर बाजार बन गया है, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की मार को न सिर्फ झेला, बल्कि उससे हुए सारे नुकसान से पार पा लिया है. मंगलवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 2.4% तक उछला और 2 अप्रैल के अपने क्लोजिंग लेवल को पार कर गया. आइए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार ने ये कमाल आखिर किया कैसे?