Murshidabad Violence: बीजेपी (BJP) का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में कई टीएमसी नेताओं के पास वक्फ की संपत्ति का कंट्रोल है और उसे ही बचाने के लिए वो इस कानून का विरोध कर रहे हैं. अब खुद टीएमसी के विधायक अब्दुल घनी ने इस बात की पुष्टि की है कि टीएमसी नेताओं के पास वक्फ की कुछ संपत्तियों का कंट्रोल है...हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कंट्रोल सिर्फ टीएमसी नहीं बल्कि कांग्रेस, लेफ्ट और बीजेपी नेताओं का भी है. घनी ने कहा कि वो सब प्रदेश में मिल जुल कर रहना चाहते हैं लेकिन बीजेपी राज्य में माहौल को खराब कर रही है. प्रदर्शन करना हर किसी का संवैधानिक अधिकार है. मुर्शिदाबाद हिंसा से पल्ला झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि वहां शांति बनाए रखना जिला प्रशासन का काम था. उन्होंने माना की मुर्शिदाबाद में कुछ लोगों ने गलती की है हालांकि वो किस पार्टी के हैं ये वो नहीं जानते