हेट स्पीच यानी ऐसे बयान या भाषण जिससे नफरत पैदा होती है. हमारी राजनीति में हेट स्पीच आम है. हाल के वर्षों में इसमें बहुत तेज़ उछाल आया है. ख़ासकर जाति और धर्म को लेकर नफ़रत भरे भाषण बिल्कुल आम हो गए हैं. एनडीटीवी की निमिषा जायसवाल ने बाकायदा शोध करके देखा कि किस तरह हेट स्पीच हमारी राजनीति में बढ़ी है और कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है.