Farmers Protest: आर-पार के मूड़ में दिख रहे किसान दिल्ली में Parliament कूच करना चाहते हैं. किसानों का कहना है कि नोएडा पुलिस, जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण मांगें रखी थीं. लेकिन, अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अब किसानों का गुस्सा और बढ़ गया. किसान नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो उनका आंदोलन और तेज हो सकता है. अब सवाल ये है कि आखिर वो कौन सी ऐसी मांगें हैं? जिनको मनवाने के लिए किसान संसद तक कूच करने को तैयार हैं. और वो भी तब जब संसद सत्र चल रहा हो. जानें