यूक्रेन में फंसी जिया बलूनी ने एनडीटीवी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हमारी हालत खराब है. यहां पर रेलवे ट्रैक और सड़कें भी टूट गई हैं. ऐसे में परिवहन का साधन नहीं है. उन्होंने अपनी परेशानियों को साझा किया और बताया कि उनके साथ 800 स्टूडेंट्स और भी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में धमाके हो रहे हैं.