यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के एक ट्वीट ने भारतीय लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी. दरअसल रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां काली की एक फोटो को शेयर किया गया है. जिसे देख लोग नाराज हो गए. हालांकि इसे बाद में हटा लिया गया. अब, यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उप मंत्री एमिन दझापरोवा ने कहा है कि उन्हें इस पर "खेद" है.