ठाकरे परिवार पहली बार महाराष्ट्र की सत्ता संभालने जा रहा है. कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ लेने जा रहे हैं. उससे पहले आज दिनभर मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा चलती रही. शरद पवार ने पहले कांग्रेस नेताओं से बात की और फिर वाईबी चव्हाण सेंटर में उद्धव ठाकरे से मिले. यहीं पर NCP विधायक दल की बैठक भी हुई जिसमें अजित पवार भी पहुंचे जो बगावत करते हुए बीजेपी के साथ चले गए थे. सूत्रों के मुताबिक कल तीन पदों की शपथ होना तय है-मुख्यमंत्री पद और 2 उप मुख्यमंत्री. दादर के शिवाजी पार्क में 35 हज़ार मेहमानों के लिए तैयारियां हो रही हैं. इनमें महाराष्ट्र के 400 किसान और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थल पर इतने बड़े समारोह के आयोजन की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की है.