नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment ACT) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. ताज़ा ख़बर मंगलुरु से आ रही है, जहां विरोध प्रदर्शन के दौरान गंभीर रूप से घायल दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि 20 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. राज्य के गृह मंत्री का दावा है कि इस हिंसा के पीछे बड़ी साज़िश है. इस बीच पूरे मंगलुरु में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है.