बिहार: 2 महिलाओं की जली हुई लाशें मिलीं, अभी तक नहीं हुई पहचान

  • 2:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2019
जले हुए जिस्मों की कहानियां अभी ख़त्म नहीं शुरू हुई हैं. दो लड़कियों के जले हुए जिस्म बिहार में मिले हैं. एक लड़की का जला हुआ शव बक्सर में मिला है. दूसरी लड़की का जला हुआ शव समस्तीपुर में मिला है. अभी तक दोनों में किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अब शिनाख़्त के लिए इनाम का एलान कर रही है. जली हुई लड़कियां शायद किन्हीं घरों की नहीं होतीं. उन्हें कोई नहीं पहचानता. मनीष कुमार की रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो