सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रवीश कुमार के दो वीडियो एक फ्रेम में दिखाए जा रहे हैं. एक वीडियो साल 2013 का है जहां रवीश कुमार मनमोहन सरकार के दौरान आई जीडीपी गिरावट के बारे में बात कर रहे हैं तो दूसरा वीडियो 2019 का है, जब मोदी सरकार में आई जीडीपी गिरावट पर विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में ऐसा दर्शाया जा रहा है कि रवीश कुमार मनमोहन सरकार के दौरान आई आर्थिक सुस्ती की आलोचना नहीं कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार की नीतियों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. दरअसल जिस वीडियो को 2013 के हिस्से में दिखाया जा रहा है वो एक पूरे एपिसोड का सिर्फ एक छोटा सा भाग है. 2013 के इस पूरे वीडियो को देखने के बाद पता चल रहा है कि रवीश कुमार ने जिस प्रकार 2019 में आई गिरावट पर सवाल खड़े किए थे, ठीक उसी तरह वह 2013 में भी धारदार सवाल उठा रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया पर छोटा सा हिस्सा दिखाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.